परिवहन निरीक्षकों को भी परमिट जारी करने के अधिकार मिलेंगे
भोपाल
मध्यप्रदेश में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों का टोटा है। केवल टीमकगढ़ और ग्वालियर में ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पदस्थ है। शेष स्थानों पर सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी और परिवहन निरीक्षक तक इन स्वीकृत पदों के प्रभार में काम कर रहे है। इसलिए अब परिवहन विभाग परमिट जारी करने के अधिकार सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी से लेकर परिवहन निरीक्षक को देने की तैयारी में है।
प्रदेश में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के सात पद स्वीकृत है। इनमें से केवल दो पदों पर ही अधिकारी पदस्थ है। शेष पद खाली पड़े है। कई जिलों में तो परिवहन निरीक्षक तक जिला परिवहन अधिकारी का काम देख रहे है। परमिट देने के अधिकार अभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पास ही है। लेकिन कई जिलों में इस स्तर के अधिकारी पदस्थ नहीं है। इसलिए अब परिवहन विभाग प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के पावर सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को और अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के पावर सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी तथा सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के पावर परिवहन निरीक्षक को देने जा रहा है। इसके लिए राजपत्र में बकायदा सूचना प्रकाशित कर दी गई है। इस पर आमजन से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई है। तीस दिन में आने वाले सुझावों को समाहित करते हुए यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू कर दी जाएगी।