November 16, 2024

विकास यात्राओं में दिया जा रहा नशामुक्ति का सतत संदेश

0

भोपाल

संकल्पित मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशवासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने के संकल्प को लेकर विकास यात्राएँ निकाली जा रही हैं। यात्राओं में नशामुक्ति का सतत संदेश दिया जा रहा है और जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

 एक तरफ कलापथक दल के साथी शहरी-ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़़ नाटक के जरिये नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं, वहीं यात्रा के पड़ाव, चौपालों में जन-प्रतिनिधि, अतिथि नशामुक्ति की शपथ दिला रहे हैं। इस यात्रा में नागरिक, स्वयंसेवक भी  मुख्यमंत्री चौहान के नशामुक्ति अभियान में प्रेरक बनकर उभरे हैं।

कलापथक दल द्वारा नशा मुक्ति की ‘नई राहें’

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कलापथक दल के साथी यात्राओं में सक्रियता से सहभागिता कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों गीत, संगीत, नाटक के माध्यम से जन-जागरण कर रहे हैं। ढ़ोलक की थाप पर नाचते, गाते, थिरकते कलापथक दल के कलाकार हास्य और विनोद से स्वयं के सुधार का संदेश दे रहे हैं। नरसिंहपुर, नीमच, दतिया सहित प्रदेश में आमजन नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे से मुक्ति के लिए हिस्सेदारी कर रहे हैं।

ग्राम-शहर नशामुक्ति की शपथ दिला रहे जन-प्रतिनिधि

विकास यात्राओं के दौरान शिलान्यास, लोकार्पण एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी नशामुक्ति की शपथ आमजन को दिला रहे हैं। साथ ही नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री प्रेम सिंह पटेल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि नशामुक्ति जन-जागरण अभियान में प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *