‘माई बाप’ के शौकीन, टीवी-रेडियो के लिए लाइसेंस; पूर्व की सरकारों पर गरजे PM मोदी
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए देश पर शासन करने वाली पूर्व सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पूर्व सरकारें या उन्हें चलाने वाले 'माई बाप' की संस्कृति को फॉलो करते थे। एक कार्यक्रम में बोलते हुए मोदी ने कहा कि यह वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति से अलग किस्म की संस्कृति थी। पीएम मोदी ने समझाया कि सरकारें नागरिकों के साथ 'मास्टर' की तरह व्यवहार करती थीं और 'हमेशा हर बात में उन पर शक करती थीं'। पीएम ने कहा कि 90 के दशक में कुछ सुधार जरूर हुआ लेकिन, सरकारों का रवैया नहीं बदला।
शुक्रवार को पीएम मोदी ने ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 को संबोधित करते हुए कहा, “पहले के समय में, सरकारें या सरकार चलाने वाले लोग 'माई बाप' संस्कृति के बहुत शौकीन थे। इसे 'परिवारवाद' या 'भाई-भतीजावाद' के साथ भ्रमित न करें … नागरिकों को जो कुछ भी करना था, उसके लिए सरकार की अनुमति लेनी पड़ती थी। इससे सरकारों और नागरिकों के बीच आपसी अविश्वास और संदेह का परिदृश्य पैदा हुआ। ”
प्रधान मंत्री पूर्व की सरकार की एक प्रणाली का जिक्र कर रहे थे जहां नागरिकों को नागरिक पात्रता के आधार पर कम दया के आधार पर सद्भावना बरती जाती थी। पीएम मोदी ने याद किया कि एक समय था जब नागरिकों को टीवी या रेडियो सेट रखने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती थी। उन्होंने कहा, 'इतना ही नहीं, उन्हें इसे ड्राइविंग लाइसेंस की तरह ही रिन्यू कराना होता था।'
उन्होंने आगे कहा कि 1990 के दशक में आर्थिक सुधार 'माई बाप' की मानसिकता के तहत किए गए थे, लेकिन, रवैया नहीं बदला। आज "2014 के बाद, हमने 'सरकार पहले' मानसिकता को 'लोग पहले' दृष्टिकोण में बदल दिया।"