श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव 28 फरवरी से 4 मार्च तक
राजनांदगांव
खाटूवाले श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव पूरे विश्व में बड़ी श्रद्धा, भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा संस्कारधानी में पिछले 27 वर्षो से श्री श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव भव्य स्वरूप में मनाया जा रहा है। 28 वां पांच दिवसीय महोत्सव 28 फरवरी से 4 मार्च तक की उदयाचल प्रांगण में मनाया जा रहा है जिसकी व्यापक तैयारियां भी शुरू हो है।
श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल सहित सक्रिय युवा कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल (ट्रांसपोर्ट), कृष्णा लोहिया, प्रतीक अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, हर्ष लोहिया, सूरज अग्रवाल, राहुल लोहिया द्वारा संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे पूरे पांच दिनों तक होने वाले कार्यक्रम की सिलसिलेवार जानकारी दी गई। पंच दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से श्री श्याम प्रभु का दुग्धाभिषेक किया जाएगा, दोपहर 4 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी एवं रात्रि 8 बजे से जयपुर के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक संजय पारीक अपनी ओजस्वी वाणी से भजनों की प्रस्तुति देगें।
दूसरे दिन 1 मार्च नवमी तिथि को हैदराबाद निवासी दादीजी की दीवानी प्रियंका गुप्ता दोपहर 2 बजे से अपनी मधुर वाणी से रानी सती दादीजी का मंगलपाठ करेंगी। महोत्सव के तीसरे दिन 2 मार्च को देश विदेश में अपने भजनों का डंका बजाने वाले बीकानेर के श्याम सेवक प्रवेश शर्मा अपने भजनों से श्याम प्रभु को रिझायेंगे। चौथे दिन याने फागुन शुक्ला एकादशी को रात्रि 8 बजे से भोपाल निवासी श्याम दीवानी निशा द्विवेदी एवं कोलकाता की परम् श्याम सेविका श्वेता कौशिक अपने धाराप्रवाह सुमधुर भजनों का समां बांधेगी।
भजनों की सुमधुर धुन के साथ भक्त एवम भगवान इत्र, केशर, गुलाब जल सहित फूलो की होली खेलते हुए फागुन का वास्तविक आनंद प्राप्त करेंगे। पांचवे व अंतिम दिन 4 मार्च को दोपहर 1 से मेरठ के श्याम सेवक अनिल जानी के मुखारबिंद से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ किया जाएगा, रात्रि 7 बजे से महाप्रसादी होगी।
इस वर्ष नृत्य नाटिका विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। खाटूधाम उदयाचल प्रांगण में श्री श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा, अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी, प्रत्येक भक्त को आहुति प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतिदिन आकर्षक एवं मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।