November 16, 2024

अमरपाटन में दिव्यांग शिविर संपन्न, 63 दिव्यांगों को दिया गया उपकरण

0

 अमरपाटन
 समग्र शिक्षा अभियान की समावेशित शिक्षा  गतिविधियों के तहत जनपद शिक्षा केंद्र अमरपाटन द्वारा दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरण वितरण शिविर संपन्न हुआ।  शिविर में विकासखंड के 63 दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए गए।  जिनमें श्रवण यंत्र व्हीलचेयर ट्राई साइकिल रो लेटर सीपी चेयर आदि शामिल हैं। जिला शिक्षा केंद्र सतना के एपीसी रमाकांत तिवारी के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित हुआ।

आयोजित में एलिम्को जबलपुर के विशेषज्ञ कमलनयन, आनंद सिंह एवं सुधीर ने शिविर में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को सहायक उपकरणों के उपयोग एवं उचित रखरखाव की जानकारी भी प्रदान की इन सहायक उपकरणों के उपयोग से समस्त दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियां करने में सहायता मिलेगी। एवं दैनिक जीवन के कार्य सुचारु रुप से करने में सहयोग मिलेगा।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीआरसी प्राणेश त्रिपाठी, एमआरसी सतीश सिंह बघेल, राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी विकासखंड सह समन्वयक अमरपाटन, विकास कुमार खटीक समन्वयक प्रौढ़ शिक्षा उत्कृष्ट अमरपाटन का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *