November 15, 2024

जनकल्याण के लिए सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषके कर जन कल्याण की कामना की। सीएम योगी ने ब्रम्ह मुहूर्त में गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की तत्पश्चात भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामानएं दी हैं।

जनकल्याण के लिए सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा महाशिवरात्रि का पावन पर्व लोक कल्याण का पर्व है। यह हमें जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है। देवों के देव महादेव जनमानस में सर्वमान्य रूप से पूजे जाते हैं। भगवान शिव पूरे विश्व का कल्याण करें। आप सभी को पर्व की ढेरों शुभकामनाएं। इस अवसर पर सीएम ने सभी से शांतिपूर्वक और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की है। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री गोरखपुर के प्रमुख शिव मंदिर का भ्रमण करेंगे।

सीएम प्रातः 11 बजे से क्रमशः अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर, राजघाट स्थित मुक्तेश्वरनाथ मंदिर तथा गिरधरगंज स्थित महादेव झारखंडी मंदिर में भगवान शंकर का दर्शन पूजन करेंगे। तत्पश्चात गोरखनाथ मंदिर आएंगे।

 काशी में CCTV से रखी जा रही है निगरानी, शहर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर महाशिवरात्रि पर्व पर गोरखरपुर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शिवालयों में लगी है। शिव मंदिरों का सुन्दर ढंग से सजाया गया है। जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed