November 28, 2024

असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के बंगले पर हमले का किया दावा, कहा- फेंके गए पत्थर, 4 बार हो चुका ऐसा

0

नई दिल्ली  

राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के अशोका रोड स्थित सरकारी आवास पर रविवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पथराव कर दिया, जिससे घर की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हमले के वक्त ओवैसी घर पर नहीं थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद ओवैसी ने रात में ही पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एडिशनल डीसीपी और स्थानीय पुलिस टीम उनके आवास पर पहुंची सबूत इकट्ठा किए।

पुलिस ने कहा कि घटना के बाद एआईएमआईएम प्रमुख ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। ओवैसी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पथराव किया। घटना अशोक रोड इलाके में एआईएमआईएम प्रमुख के दिल्ली आवास पर शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। सूचना के बाद, एक अतिरिक्त डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उनके आवास का दौरा किया और मौके से साक्ष्य एकत्र किए।

ओवैसी ने संसद मार्ग पुलिस थाने में दर्ज कराई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके आवास पर पथराव किया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ओवैसी ने आरोप लगाया, "मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा। लौटने पर मैंने खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और चारों ओर कंकड़/पत्थर पड़े हुए पाए। मेरे घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे घर पर पत्थर फेंके।" एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि यह चौथी बार है जब उनके आवास पर इस तरह का हमला हुआ है। मेरे घर के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे हैं और उन तक पहुंचा जा सकता है। दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए। हाई सिक्योरिटी जोन में इस तरह की घटनाएं होना चिंताजनक है। उन्होंने पत्र में कहा कि तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

पुलिस का कहना है यह पथराव कब हुआ, इस बारे में अब जांच की जा रही है। हालांकि, हमले के वक्त ओवैसी अपने घर पर नहीं थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और पता लगाने की कोशिश कर रहे ही है कि ये हमला किसने और कब किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *