November 25, 2024

‘मेरा समय अडानी और अंबानी से भी कीमती’ गोवा में ऐसा क्यों बोल गए बाबा रामदेव

0

नई दिल्ली
 
योग गुरु रामदेव (Baba Ramdev) ने रविवार को यहां कहा कि कॉरपोरेट अपने 99 फीसदी समय का इस्तेमाल खुद के हित के लिए करते हैं, जबकि एक संत का समय सभी की भलाई के लिए होता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका यहां तीन दिन रहना अंबानी और अडानी जैसे अरबपतियों के समय से अधिक मूल्यवान था। रामदेव अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे जिसमें मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक मौजूद थे।

11 कंपनियां देंगी डिविडेंड का गिफ्ट, एक्स-डिविडेंड डेट आज
उन्होंने दावा किया, ''मैं हरिद्वार से तीन दिन के लिए यहां आया। मेरे समय का मूल्य अडानी, अंबानी, टाटा और बिरला से अधिक है। कॉरपोरेट अपने 99 फीसदी समय का इस्तेमाल खुद के हित के हित के लिए करते हैं, जबकि एक संत का समय सबकी भलाई के लिए होता है।''  उन्होंने पतंजलि को पुनर्जीवित कर इसे इस वित्त वर्ष के दौरान 40 हजार करोड़ रुपये के 'टर्नओवर' वाली कंपनी बनाने के लिए बालकृष्ण की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत को ‘परम वैभवशाली’ बनाने के लिए पतंजलि जैसे साम्राज्य खड़े करने होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *