ग्राम खोली को 35.72 लाख की नल-जल योजना की मिली सौगात
विकास यात्रा के दौरान किया गया शिलान्यास
अनूपपुर
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत ग्राम पंचायत देवरी के ग्राम खोली की नल-जल योजना लागत रुपये 35.72 लाख का भूमिपूजन आत्मा गवर्निंग बोर्ड की सदस्य श्रीमती रश्मि खरे, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एम. मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.एस. चिकवा तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
ग्राम खोली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य के अनुरूप शिलान्यास किया गया है। इस उपलब्धि से ग्रामवासी प्रसन्नता के साथ ग्रामवासी शासन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। ग्रामवासी आशान्वित हैं कि शीघ्र ही कार्य किया जाकर नल से जल की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे पानी को लेने जाने की समस्याओं से उन्हें निजात मिलेगी।