November 27, 2024

नक्सलियों ने दो जवानों पर दागी गोली, शहीद, मुख्यमंत्री बघेल ने की घटना की कड़ी निंदा

0

डोंगरगढ़

राजनांदगांव- गोंदिया बार्डर में स्थित बोरतलाव और महाराष्ट्र के चांद-सूरज गांव के पास सोमवार सुबह नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया जिसमें 2 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में एक जिला पुलिस बल और दूसरा स्पेशल आम्स फोर्स (सीएएफ) का जवान है। सुबह लगभग 8.30 बजे हुए इस नक्सल वारदात के पीछे नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के हाथ होने का शक है। शहीद हुए जवानों में एक ललित कश्यप दंतेवाड़ा तथा दूसरा राजेश सिंह डोंगरगढ़ निवासी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के समीप नक्सली हमले में 2 जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया है। श्री बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि पुलिस जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह रोज की तरह बोरतलाव और चांद-सूरज गांव के नजदीक अवैध शराब की तस्करी के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए पुलिस के दो जवान राजेश सिंह और ललित कश्यप मोबाइल चेकिंग पाईंट (एमसीपी) में तैनात थे। सूत्रों का कहना है कि चांद-सूरज गांव की ओर से नक्सलियों का एक छोटा दस्ता अचानक हमलावर हुआ और बिना हथियार चेकिंग पाईंट में तैनात जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की ओर से लगभग 15 से 20 राउंड गोलियां दागी गई। इस हमले में दोनों जवान शहीद हो गए। राजेश सिंह राजनादगांव के डोंगरगढ़ शहर के रहने वाले है। वहीं ललित यादव दंतेवाड़ा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि नक्सल हमले में शहीद हुए राजेश सिंह का छोटा भाई जिला पुलिस बल में प्रधान आरक्षक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *