मुख्यमंत्री पौध-रोपण संकल्प दिवस पर रोपे गये एक लाख 71 हजार पौधे
भोपाल
मुख्यमंत्री पौध-रोपण संकल्प दिवस 19 फरवरी को एक दिवसीय अंकुर अभियान में प्रदेश में एक लाख 71 हजार 866 पौधे रोपे गये और एक लाख 22 हजार 327 प्रथम फोटो वायुदूत ऐप पर अपलोड की गयी। अंकुर कार्यक्रम में अब तक कुल 16 लाख 4 हजार 855 लोग रजिस्ट्रेशन कराकर 38 लाख 34 हजार 546 पहला फोटो, 5 लाख 5 हजार 920 दूसरा फोटो और एक लाख 29 हजार 415 तीसरा फोटो अपलोड कर चुके हैं। कुल 5 लाख 5 हजार 346 प्रमाण-पत्र डाउनलोड किये जा चुके हैं।
पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रकृति, पर्यावरण-संरक्षण और संवर्धन के लिए नर्मदा जंयती-19 फरवरी 2021 से प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था, जो आज जन-सहयोग से एक वट वृक्ष का रूप धारण करने जा रहा है। देश-विदेश में प्रवास और कोरोना काल के दौरान भी मुख्यमंत्री का पौध-रोपण अनवरत जारी रहा। रविवार को श्रीराम वन में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी द्वारा 730 पौधों का रोपण किया गया। जिलों में विकास यात्रा का प्रारंभ पौध-रोपण से हुआ।
संकल्प में शामिल हुए राष्ट्रपति, धर्मगुरू, खिलाड़ी और आमजन
मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौध-रोपण में राष्ट्रपति, योगगुरू बाबा रामदेव, सदगुरू जग्गी महाराज, दाजी, इस्कान संत, उद्योगपति, फिल्म कलाकार, इन्वेस्टर्स समिट और जी20 सम्मेलन के प्रतिनिधि, विभिन्न राज्यों के मंत्री, खिलाड़ी, साहित्यकार, समाज सेवक, समाजसेवी संस्थाएँ, रहवासी संघ और आमजन अपने जन्म-दिवस और विवाह वर्षगाँठ पर पौध-रोपण कर चुके हैं।
सर्वाधिक एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन नर्मदापुरम जिले में हुआ है। शिवपुरी जिले में 75 हजार 250, छिंदवाड़ा 63 हजार 770, इंदौर 59 हजार 63, खरगोन 18 हजार 521, जबलपुर 50 हजार 375, रायसेन 50 हजार और भोपाल में 43 हजार 810 पौध-रोपण किया जा चुका है। सर्वाधिक एक लाख के करीब आम का पौध-रोपण हुआ है। इसके अलावा नीम, अशोक, करंज, आँवला, पीपल, गुलमोहर, शीशम, इमली, सागौन, कचनार, बेर, बरगद, अमलतास आदि के पौधे रोपे गये हैं।