November 27, 2024

16 जिलों के 31 हजार बकाएदारों को बिजली कंपनी का करंट

0

ग्वालियर

बिजली बिल भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंर्तगत आने वाले ग्वालियर और भोपाल रीजन के 16 जिलों में 31 हजार से ज्यादा बिजली बकाएदार कंपनी के सीधे टारगेट पर है। इनके खिलाफ एक्शन लेते हुए इन्हे ड्यूज रिकवरी एक्ट के तहत नोटिस जारी करने के साथ ही बैंक खाते सीज और संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की तैयारी की गई है। वहीं भोपाल और ग्वालियर में 924 ऐसे उपभोक्ता है जो बिना बिजली बकाया जमा कराए अपनी संपत्ति बेचने की तैयारी में थे। लिहाजा इन सभी के खसरों में बकाया राशि दर्ज करने की कार्यवाही भी की गई है।

ग्वालियर में भोपाल से चार गुना ज्यादा बकाएदार
* भोपाल रीजन: बिजली कंपनी ने भोपाल रीजन के अंर्तगत 6 हजार 415 बकाएदार उपभोक्ताओं को ड्यूज रिकवरी एक्ट के तहत नोरट जारी किए है। इसमे भोपाल शहर में 30, संचारण संधारण में 1 हजार 739, रायसेन में 1 हजार 53, विदिशा में 194, सीहोर में 305, राजगढ़ में 1 हजार 839, नर्मादापुरम में 829, हरदा में 155, बैतूल में 271 उपभोक्ताओं को नोरट जारी किए गए है। साथ ही 466 उपभोक्ताओं के खसरों में बकाया राशि की जानकारी दर्ज कराई गई है।
* ग्वालियर रीजन: भोपाल की अपेक्षा ग्वालियर में बिजली कंपनी के बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या चार गुना ज्यादा है। कंपनी ने ग्वालियर रीजन में 24 हजार 709 बकायादारों को नोटिस जारी किए है। इनमे ग्वालियर शहर में 95, संचारण संधारण वृत्त में 1 हजार 848, दतिया में 748, मुरैना में 4 हजार 886, भिण्ड में 13 हजार 881, गुना में 1 हजार 841, अशोकनगर में 337, शिवपुरी में 739, श्योपुर में 334 बकायादार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए है। 458 उपभोक्ताओं के खसरों में बकाया राशि की जानकारी दर्ज कराई गई है।

मेंहगांव और गोहद से उठाए तीन ट्रांसफार्मर
गॉव में किसानों को दी जा रही बिजली का पैसा भी कंपनी को नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा कंपनी ने बकाया होने की दशा में ऐसे बकाएदार उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर को भी मौके से उठाना शुरू कर दिया है। कंपनी के गोहद संभाग में लगे 63 केव्हीए और 100 केव्हीए के ट्रांसफार्मर के उपभोक्ताओं पर 14 लाख 62 हजार बकाया होने पर दोनो ट्रांसफार्मर उठवा लिए है। वहीं मेहगांव में 25 केव्हीए ट्रांसफार्मर पर 1 लाख 80 हजार की राशि बकाया होने पर उसे भी उठवा लिया गया। बिजली कंपनी के मुताबिक जब तक बकाया राशि जमा नहीं होगी तब तक ट्रांसफार्मर वापस नहीं लगाए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *