September 25, 2024

बच्चों के छुपे हुए हुनर को निखारने चेम्बर भवन में हुआ किड्स कार्निवल

0

रायपुर

नन्हें बच्चों के हुनर को निखाने के लिए 10 वर्ष की आयु तक के बच्चों के बीच चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन में किड्स कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्निवाल की खासियत यह रही कि तीन बच्चे न सुन सकते हैं न बोल सकते थे फिर भी उन तीनों ने गजब का प्रागोम प्रस्तुत किया। संदीप शर्मा द्वारा संचालित लावण्या अकादमी के 20 बच्चे, अर्पण दिव्यांग स्कूल के 4 बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। बच्चों को चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी पुरस्कार किया।

महिला चेंबर प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा ने बताया कि किड्स कार्निवल आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा और गतिविधियों को दिखाने और मंच पर प्रदर्शन करने के लिए मंच देना था। माता – पिता को उनके बच्चों की प्रतिभा से रूबरू कराना है, आमतौर से माता-पिता को अपने बच्चों के संबंध में पढ़ाई के अतिरिक्त कुछ और महसूस नहीं हो पाता जबकि प्रत्येक बच्चे में कुछ ना कुछ हुनर होता है उसी हुनर को किड्स कार्निवल समारोह के माध्यम से उजागर किए जाने का प्रयास किया गया। समारोह में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए प्रश्नोत्तरी काल भी रखा गया तथा बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, कहानी सुनाना, कविता पाठ जैसी एक्टिविटीज रखी गई जिससे कार्निवल मनोरंजन से भरपूर बना रहा।

इस प्रोग्राम की खासियत यह रही कि तीन बच्चे न सुन सकते हैं न बोल सकते उन तीनों ने बहुत ही गजब की प्रस्तुति दी। एक बच्चा डाक्टर साहब बन सबको इशारे से समझा रहा है कि मैं डाक्टर बन सब की सेवा करुंगा। दूसरा बच्चा बता रहा है कि मैं बड़ा होकर रंग-बिरंगे बलून बिक्री करुंगा एवं सभी कलर बता रहा है। तीसरी बच्ची झांसी की रानी बन कह रही है कि अपने वतन की रक्षा करुंगी।
इस अवसर पर महिला चेम्बर संरक्षक आभा मिश्रा, अध्यक्ष मधु अरोरा, नीलम दिवाकीर्ति, भवानी राव, प्रीती उपाध्याय, कांता धीमान, सपना द्विवेदी, सुनीला अग्रवाल, सोमा घोष, प्रीति मिश्रा, विनीता शुक्ला, चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, सलाहकार-सुरिन्दर सिंह, संगठन मंत्री-महेन्द्र कुमार बागरोडिया, मंत्री-संदीप शर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी आलोक शर्मा, नितिन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed