September 25, 2024

ईडी के छापे कुंठा, हताशा एवं मानसिक दरिद्रता का प्रतीक : रिजवी

0

रायपुर

मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने प्रदेश में कांग्रेस के विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले भाजपा द्वारा कांग्रेसियों पर करवाए जा रहे ईडी के छापों को भाजपाई कुंठा, हताशा एवं मानसिक दरिद्रता का प्रतीक निरूपित करते हुए कहा है कि यह सब कुछ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन द्वारा किए जा रहे विकास के कार्य भाजपाईयों के गले नहीं उतर रहे है तथा कांग्रेसियों को हतोत्साहित करने की यह नाकाम कार्यवाही है। इस प्रकार की सोची समझी साजिश के तहत किए जा रहे ईडी व आईटी के छापे बदले की भावना से किए जा रहे हैं। कांग्रेसी देश की आजादी के बलिदानियों के वंशज हैं जो अंग्रेजों की यातना सहने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज हैं। ईडी जैसी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं कांग्रेसी।

रिजवी ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में बखूबी अपने फर्ज को अंजाम दे रही है। यह सरकार छत्तीसगढि?ा की, छत्तीसगढि?ा के द्वारा तथा छत्तीसगढि?ा के लिए विकास करने वाली सरकार है जो अडिग है तथा इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अगली सरकार छत्तीसगढि?ा की ही बनेगी, यह युनिवर्सल ट्रूथ है। भाजपा को अपनी पराजय का आभास हो चुका है इसीलिए ईडी की तर्ज पर तरह-तरह के अमानवीय हथकंडे अपना रही है। यह भाजपा की गिरती साख का प्रतीक भी है ईडी के छापे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *