November 27, 2024

राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम महिदपुर में 23 को

0

पिछले ढाई माह में 13 लाख 50 हजार से अधिक को स्व-रोजगार

भोपाल

प्रदेश में 23 फरवरी को सभी 52 जिलों में हो रहे रोजगार दिवस कार्यक्रमों में हजारों व्यक्तियों को समारोहपूर्वक स्व-रोजगार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम उज्जैन जिले के महिदपुर में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित युवाओं को स्व-रोजगार स्थापना के लिए वित्तीय राशि के चेक और स्वीकृति-पत्र वितरित करेंगे। कार्यक्रम में एमएसएमई और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी शामिल होंगे।

13 लाख 58 हजार 795 व्यक्तियों को स्व-रोजगार के लिए 9868 करोड़ से अधिक की वित्तीय सहायता

मुख्यमंत्री चौहान की मंशा अनुरूप 4 नवंबर को हुए रोजगार दिवस कार्यक्रम के बाद अब तक 13 लाख 58 हजार 795 व्यक्तियों को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में 9868 करोड़ 30 लाख रूपये से अधिक राशि की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है।

एमएसएमई सचिव एवं उद्योग आयुक्त पी. नरहरि ने बताया कि एक अप्रैल 22 से 16 फरवरी 2023 तक 28 लाख 32 हजार 475 व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर स्व-रोजगार स्थापित कराया जाकर देश में कीर्तिमान बनाया है। गत रोजगार दिवस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सर्वाधिक 12 लाख 25 हजार 487 व्यक्तियों को 7856 करोड़ से अधिक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा कर स्व-रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 7749 व्यक्तियों को 7 करोड़ 74 लाख 90 हजार, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में 62 हजार 562 व्यक्तियों को 99 करोड़ 15 लाख 60 हजार, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत में 4391 व्यक्तियों को 60 करोड़ 9 लाख 86 हजार, राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 108 समूह को 2 करोड़ 17 लाख 62 हजार रूपये के साथ 2111 क्रेडिट लिंकेज में 35 करोड़ 76 लाख 66 हजार रूपये की राशि दी गई है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 38 हजार 886 समूह को 788 करोड़ 39 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 1846 इकाई को 163 करोड़ 30 लाख 95 हजार, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 14094 युवाओं को 815 करोड़ 46 लाख 51 हजार, संत रविदास स्व-रोजगार योजना में 445 व्यक्तियों को 20 करोड़ 47 लाख 51 हजार, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 344 व्यक्तियों को 2 करोड़ 85 लाख 71 हजार, भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना में 386 व्यक्ति को 13 करोड़ 75 लाख 17 हजार तथा टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना में 386 युवाओं को 3 करोड़ 7 लाख 32 हजार रूपए की वित्तीय सहायता देकर स्व-रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *