November 27, 2024

विकास कार्यों के लिये समुचित राशि प्रदान कर रही है सरकार : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

0

55 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण

भोपाल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार जन-जन के विकास के लिये कृत-संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सभी के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। सरकार विकास कार्यों के लिये पर्याप्त मात्रा में धन राशि उपलब्ध कर रही है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने मंगलवार को दतिया जिले के 8 गाँव में विकास यात्रा कर 55 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। विकास यात्रा का गाँव-गाँव में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम सुनार, सेवनी, सोनागिर, समरोली, महेबा, मुरेरा, रिछारी और विजयपुर में विकास यात्राएँ कर जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जायेगा। सरकार इसके लिये विकास यात्राओं में आवेदन-पत्र लेकर स्वीकृति-पत्र भी प्रदान कर रही है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सभी वर्गों के विकास के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। डॉ. मिश्रा ने ग्रामीणों को लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, किसान सम्मान-निधि, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान भारत, वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि की जानकारी दी।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास यात्रा में 40 लाख 16 हजार रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 14 लाख 72 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। गत दिवस डॉ. मिश्रा ने नगर विकास यात्रा करते हुए नगरपालिका दतिया के वार्ड क्रमांक-26, 27, 29 और 30 में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *