अपर कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक
मुंगेली
कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने आज जिला कलेक्टारेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा कि शिशु संरक्षण माह का आयोजन 28 फरवरी से 31 मार्च तक किया जाएगा। इसके तहत जिले के 01 लाख 56 हजार बच्चों को विटामिन ए और आयरन की सिरप दी जाएगी। उन्होंने शिशु संरक्षण माह के तहत संबंधित विभाग के अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि शिशु संरक्षण माह का आयोजन 28 फरवरी से 31 मार्च को प्रात: 09 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा। इस दौरान 06 से 05 वर्ष के 80 हजार 460 बच्चों को निर्धारित मात्रा में आयरन सिरप और 09 माह से 05 वर्ष के 75 हजार 990 बच्चों को विटामिन ए सिरप निर्धारित मात्रा में दिया जाएगा। इसी तरह गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं आयरन व कैल्शियम की गोली दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती किया जाएगा। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, संबंधित विभाग के अधिकारी और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।