22 किलो गांजा के साथ 1 गिरफ्तार
जगदलपुर
ग्राम पीठापुर भैसावेडा चौक के पास गुरूवार सुबह पुलिस ने ओड़िशा से गांजा तस्करी कर परिवहन करने बस/टेक्सी वाहन का इंतजार रहे 1 गांजा तस्कर बलदेव भतरा पिता स्व. बुधराम भतरा निवासी बोरगांव पुजारी पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर ओडिशा को गिरफ्तार कर गांजा तस्कर के कब्जे से 22 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 02 लाख 22 हजार रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार गांजा तस्कर के विरूद्ध थाना बकावंड में धारा-20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही उपरांत न्यायालय में पेश किया गया।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया की बकावंड पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि भैसावेडा चौक के पास आने जाने वाले मेन रोड पर एक व्यक्ति जो नीला रंग का जैकेट व काला रंग का जींस पहना है, जो अपने पास एक मेहरून रंग का लाईनदार बैंग रखा है, जो बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर बिक्री हेतु परिवहन करने बस / टेक्सी वाहन का इंतजार कर रहा है, कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम पीठापुर भैसाबेडा चौक के पास आने जाने वाले मेन रोड पहुंचकर हमराह स्टाफ ग्राम पीठापुर भैसाबेडा चौक में बस /टेक्सी वाहन का इंतजार कर रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता बलदेव भतरा पिता स्व बुधराम भतरा जाति भतरा उम्र 40 वर्ष निवासी बोरगांव पुजारी पारा थाना कोसागुमडा जिला नवरंगपुर उडिसा का रहने वाला तथा बैंग के अंदर में 4 पैकेटों में गांजा होना बताया उक्त संदेही के कब्जे से 4 पैकेटों में क्रमश: 1 पैकेट में 7.500 किग्रा, 1 पैकेट में 7.500 किग्रा, 1 पैकेट में 5. 050 किग्रा, 1 पैकेट में 2.200 किग्रा कुल जुमला 22.250 किग्रा गांजा पाया गया, जिसे जप्त किया गया।