November 26, 2024

खेड़ा को विमान से उतारा जाना निंदनीय, अधिवेशन से घबरा रही है भाजपा : भूपेश

0

रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में विमान से उतारकर हिरासत में लिए जाने को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह रायपुर में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को बाधित करने की कोशिश है। बघेल ने कहा कि खेड़ा अपराधी नहीं हैं और उन्होंने ऐसा कोई बड़ा अपराध नहीं किया है कि उन्हें इस तरह से उतारा गया।

मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार हमें परेशान करने की कोशिश कर रही है ताकि राष्ट्रीय अधिवेशन सफलतापूर्वक आयोजित नहीं किया जा सके।उन्होंने कहा, भाजपा नीत केन्द्र सरकार अधिवेशन के आयोजन को असफल करने के लिए हमारे कार्यकतार्ओं, पार्टी पदाधिकारियों के घरों पर छापे मार रही है। इतना ही नहीं, हमारे जो मेहमान और प्रवक्ता आ रहे हैं उनको रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, पवन खेड़ा कोई अपराधी नहीं हैं, जाने-माने व्यक्ति हैं, रोज मीडिया में आते हैं। लेकिन उनको विमान से उतारे जाने का मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी इस महाधिवेशन से बहुत ज्यादा डरी हुई है और किसी तरह इसे असफल करना चाहती है। बघेल ने कहा, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कांग्रेस के कार्यकर्ता, आयोजन समिति के सभी साथी मजबूती से डटे हुए हैं और देश भर के कार्यकतार्ओं के संदेश आ रहे हैं, सभी यही कह रहे हैं कि महाधिवेशन सफल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *