जिला स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला एवं उप खण्ड स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला केशकाल को मिली एनएबीएल की मान्यता
कोण्डागांव
राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड द्वारा जिले की जिला स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला तथा उप खण्ड स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला केशकाल को मान्यता प्रदान किया गया है। जिससे अब जिले के पेयजल स्त्रोतों की जल गुणवत्ता सुनिश्चित करने में सहूलियत होगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला और उप खण्ड स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला केशकाल को राष्ट्रीय एजेंसी एनएबीएल से मान्यता प्राप्त करने की संकल्पना जिला प्रशासन द्वारा ली गयी थी और इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा था।
अब जिला स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला तथा उप खण्ड स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला केशकाल को एनएबीएल से मान्यता प्राप्त होने के फलस्वरूप जिले में आम जनता को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल सुलभता सुनिश्चित करन्रे में सहायता मिलेगी। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री हरिसिंह मरकाम ने उक्त परिप्रेक्ष्य में बताया कि जिला स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला को आईएसओध्आईईसी 17025:2017 मापदण्ड के तहत् राष्ट्रीय एजेंसी एनएबीएल से मान्यता प्राप्त हुई है। वहीं वर्तमान में उप खण्ड स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला केशकाल को पेयजल के 11 मापदण्ड में मान्यता मिली है। अब जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल स्त्रोतों के जल परीक्षण करने सहित जल गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने के लिए आसानी होगी। उक्त जल परीक्षण प्रयोगशाला में निजी पेयजल स्त्रोतों के जल परीक्षण के लिए भी सशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी।