लवप्रीत तूफान को अब कोर्ट ने दिया तूफान की रिहाई का आदेश
अमृतसर
अमृतसर SSP ग्रामीण सतिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया लवप्रीत तूफान) रिहा करने का आवेदन दिया गया था। अजनाल कोर्ट ने उसे रिहा करने का आदेश दिया है। अमृतसर जेल से आज उसे रिहा किया जाएगा। कल हमें जो सबूत दिए गए हैं उसके मुताबिक लवप्रीत मौके पर मौजूद नहीं था, इसलिए उसे छोड़ा जा रहा है। हम उन सबूतों को न्यायाधीश के समक्ष पेश कर रहे हैं। अभी स्थिति नियंत्रण में है।
इससे पहले 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में कल पुलिस स्टेशन के बाहर धरना किया था।
'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने कहा खालिस्तान के हमारे उद्देश्य को बुराई और वर्जित के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इसे बौद्धिक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए कि इसके भू-राजनीतिक लाभ क्या हो सकते हैं और इसके सिखों के लिए क्या लाभ हैं।