September 24, 2024

कक्षा 10 एवं 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल क्लास संचालित करने के निर्देश

0

प्रातः 8 बजे से होगा रेमेडियल कक्षा का संचालन
 
अनूपपुर

जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री विजय डेहरिया ने जिले के सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित समय-सारणी से हटकर गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन एवं अंग्रेजी विषयों की रेमेडियल कक्षा प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी प्राचार्यों को कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के सभी छात्रों को सभी विषयों का शत-प्रतिशत माॅड्यूल प्रश्‍न बैंक वितरित किए जाने तथा रेमेडियल कक्षा संचालन के प्रतिदिन प्रातः 8ः15 बजे तक फोटो एजुकेशन ग्रुप में शेयर करने के निर्देश दिए हैं।    

 
          उन्होंने कहा है कि विगत दिवस कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया था कि अभी तक कई विद्यालयों में प्राचार्यों द्वारा कठिन विषयों के रेमेडियल कक्षा का संचालन प्रतिदिन नही किया जा रहा है और न ही कठिन विषयों का अध्यापन विद्यालय में अधिक समय तक कराया जाता है। जो स्पष्ट रूप से निर्देशों का उल्लंघन है। उन्होंने जिले के सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान कहीं पर भी अनियमितता पाई गई तो कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *