स्वच्छता को लेकर लोगों में जगी अलख…
खजुराहो
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो जो इन दिनों जी-20 के चलते आप इतना साफ सुथरा और स्वच्छ खजुराहो देख पा रहे हैं उसके पीछे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद विष्णु दत्त शर्मा के मिशन- क्लीन खजुराहो, ग्रीन खजुराहो के तहत निरंतर 2 महीने से स्वच्छता अभियान में यहां के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी तथा नागरिकों के सहयोग से जो अलख जगी है उसी का नतीजा है कि हम आज खजुराहो को इतना साफ स्वच्छ एवं सुंदर देख पा रहे हैं ।
खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी के द्वारा जी-20 को खजुराहो में आयोजित कराने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों के तहत जो यह आयोजन खजुराहो के लिए निर्धारित किया गया तभी से लेकर आज तक सांसद जी की पहल पर स्थानीय भाजपा नेताओं में प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया के नेतृत्व में समाजसेवी, नगरवासी एवं नगर परिषद खजुराहो के सहयोग से अनवरत स्वच्छता अभियान के तहत नगर के सड़कों की सफाई, तालाबों की सफाई मैं पूरी तन्मयता के साथ कार्य किया गया जिसकी परिणामस्वरूप आज जी-20 सम्मिट में सम्मिलित होने वाले विदेशी मेहमानों ने भी खजुराहो की स्वच्छता व सुंदरता पर प्रसन्नता व्यक्त की है ।
खजुराहो के स्वच्छता अभियान में स्वयं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी तथा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने खजुराहो के स्वच्छता एवं हरियाली पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी की खूब प्रशंसा की, स्वच्छता अभियान में लगे नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी , एसडीएम राजनगर राकेश परमार, सीएमओ नगर परिषद खजुराहो बसंत चतुर्वेदी, प्रसिद्ध समाजसेवी सुधीर शर्मा, अविनाश तिवारी, देवेंद्र चतुर्वेदी, मयंका गौतम की खजुराहो सांसद ने भी प्रशंसा करते हुए इन सभी को खजुराहो के मिशन- क्लीन खजुराहो, ग्रीन खजुराहो को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है ।