परिषद अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय की अध्यक्षता में पेयजल समस्या निवारण संबंधी विशेष बैठक आयोजित
नगरीय क्षेत्र में सुचारू पेयजल उपलंब्धता हेतु चर्चा उपरांत लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय
सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, मेयर इंन काउसल के सदस्यो के गरिमामय उपस्थित में ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये नगरीय क्षेत्र के समस्त वार्डो में सुलभता के साथ पेयजल उपलंब्ध कराने से संबंधित परिषद की विशेष बैठक निर्धारित समयानुसार प्रारंभ हुई।
बैठक में सर्व प्रथम राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात निगम अध्यक्ष के द्वारा पेयजल समस्या के संबंध में चर्चा कर निणर्य लिए जाने हेतु बैठक की कार्यवाही प्रारंभ किये जाने की स्वीकृती प्रदान की गई। बैठक में मुख्यतः वार्डो में होने वाले पेयजल संकट से निपटने के लिए सभी वार्ड पार्षदो से एक एक करके अपने वार्डो से संबंधित पेयजल समस्या से अवगत कराने का निर्देष निगम अध्यक्ष द्वारा दिया गया। जिस पर सभी वार्ड पार्षदो द्वारा अपने अपने वार्ड में पेयजल की समस्य से सदन को अवगत कराया गया।
तत्पश्चात निणर्य लिया गया कि जिन वार्डो में पाईप लाईन डाली गई है वहा पर सप्लाई के माध्यम से आम नगारिको को सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराया जाये। तथा जिन वार्डो में अभी तक पाईप लाईन डालने का कार्य पूर्ण नही किया गया है वहा पर टैंकर, हैन्डपम्पो के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध कराया जाये। निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के द्वारा सदन में निर्देश दिया गया कि ये सभी कार्य समय पर पूर्ण करा लिया जाये ताकि गर्मी के मौसम में नगरीय क्षेत्र के किसी भी वार्ड में पेयजल का संकट उत्पन्न न होने पाये। बैठक में सभी वार्डो के वार्ड पार्षद, निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।