गाजे बाजे के साथ निकली शबरी मां की शोभा यात्रा
पलेरा
स्वच्छता की देवी माता शबरी जी की जयंती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम चोर टानगा में बड़े धूमधाम के साथ मां शबरी जी की शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया कि जिले में एकमात्र गांव चोर टानगा जहां पर माता शबरी जी का मंदिर स्थापित निर्मित है एवं वहां पर शबरी मां विराजमान है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व समाज के प्रयासों से बड़े ही धूमधाम के साथ ढोल नगाड़े एवं डीजे के साथ संपूर्ण ग्राम में माता शबरी जी की की शोभायात्रा निकालकर जन्म जयंती कार्यक्रम को मनाया गया कार्यक्रम के संरक्षक सदस्य श्री राम प्रसाद गौड़ एवं श्री सुंदरलाल राय ने अपने संबोधन में सभी ग्राम वासियों को संदेश दिया कि हमें नशा जैसी आदत को छोड़ना होगा
शिक्षा एवं स्वच्छता को अपनाना होगा ताकि हमारे गांव का नाम जिले एवं प्रदेश पर नाम रोशन हो सके कार्यक्रम में उपस्थित श्यामलाल,सुंदरलाल,मंजू लाल, कामता प्रसाद ,किशन लाल गौड़ ,कलू माते वृंदावन राय, दयाराम राय लम्बरदार बेध, महेंद्र यादव सरपंच ,पप्पू यादव ,कुंवर लाल, नरेंद्र राय, संतोष ,जयकुमार,करमचंद्र रजक (मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र) मनोहर, महेश ,राजेश, पर्वत लाल रजक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता