मंदिर मस्जिद जाने से रोजगार नहीं मिलेगा : कमलनाथ
रायपुर
कांग्रेस के महाधिवेशन में कांग्रेस ने आर्थिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। पूर्व केंद्रीय उद्योग वाणिज्य मंत्री और मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया। नाथ ने कहा कि मंदिर मस्जिद जाने से रोजगार नहीं मिलेगा। कांग्रेस ही बेरोजगारी की समस्या का समाधान कर सकती है।
कांग्रेस के महाधिवेशन में पार्टी ने अपने संविधान में 85 संशोधन किए हैं। इनमें प्रमुख हैं 50 फीसदी पद 50 से कम आयु के लिए, 50 फीसदी पद महिला – युवाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। यह प्रस्ताव वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने पेश किए और इस पर चर्चा चल रही है। सदस्यता फार्म में माता -पिता, पति-पत्नी का नाम और थर्ड जेंडर का भी विकल्प होगा।