विदाई की पूर्व बेला पर राई नृत्य की प्रस्तुति देख विदेशी मेहमान हुए खुश
नृत्य दल के साथ खिंचवाए फोटो
मेहमानों ने भी थाली और चक्र घुमाने का प्रदर्शन दिखाया
भोपाल
जी-20 समिट में आए विदेशी डेलीगेट्स को बुंदेलखण्ड की संस्कृति एवं नृत्य की छटा से अवगत कराने के लिए शुक्रवार की रात्रि में सागर से आए ब्रजभान सिंह नरवरिया एवं दल द्वारा राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विदेशी मेहमान इस प्रस्तुति से आत्म-विभोर हुए। उन्होंने राई नृत्य दल के सदस्यों के साथ न सिर्फ ग्रुप फोटो खिंचवाई अपितु एक उंगली से थाली घुमाना और चक्र को घुमाने का प्रदर्शन खुद से किया। इस सम्मान से विदेशी डेलीगेट्स की आत्मीय खुशी विदाई के पूर्व बेला पर देखते ही बनती थी।
खजुराहो में दिए गए सम्मान की स्मृति को संजोय रखने किया पौध-रोपण
खजुराहो के जी-20 समिट में भाग लेने आए विदेशी मेहमानों ने बुंदेलखण्ड की परंपरा और भारतीय संस्कृति के अनुसार किए गए सम्मान के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया और दिए गए सम्मान की स्मृति को संजोय रखने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अंकुर अभियान को विस्तारित रूप देने के लिए शनिवार को नमो चिल्ड्रन पार्क खजुराहो में पौध-रोपण किया। सांसद व्ही.डी. शर्मा एवं जन-प्रतिनिधियों ने भी नमो चिल्ड्रन पार्क में पौध-रोपण किया गया।
मानव जाति के उद्धार के लिए समर्पित पवित्र गीता, मेहमानों को भेंट की
खजुराहो में सम्पन्न जी-20 समिट में आए विदेशी मेहमानों को बिदाई पर सम्पूर्ण मानव जाति के उद्धार के लिए समर्पित पवित्र भगवत गीता उपहार में भेंट की गई। विश्व में "वसुधैव कुटुम्बकम" एक धरती, एक परिवार और भविष्य के भारतीय मंत्र को जी-20 देशों के माध्यम से गीता भेंट कर पहुँचाया गया है। सांसद खजुराहो व्ही.डी. शर्मा ने डेलिगेट्स को गीता भेंट करते हुए पुष्प-गुच्छ भी दिए। गीता के भाव को समझ कर विदेशी डेलिगेट्स प्रसन्न हुए।
एयरपोर्ट पर छात्रों ने पुष्पों की वर्षा कर दी बिदाई
जी-20 समिट के डेलिगेट्स के खजुराहो एयरपोर्ट पहुँचने पर छात्रों ने पुष्प-वर्षा कर उन्हें भावभीनी आत्मीय बिदाई दी। विदाई सम्मान से डेलिगेट्स भी आत्मिक रूप से खुश हुए। उनके चेहरे की आभा और बढ़ गई। खजुराहो में दिए गए आत्मिक सम्मान के प्रति डेलिगेट्स ने जिला प्रशासन, जन-प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों, आम लोगों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रति आभार प्रकट किया।