November 25, 2024

पाकिस्तान सुपर लीग में स्ट्राइक रेट को लेकर फिर सवालों के घेरे में बाबर आजम, जानें अब आजम खान क्या बोले?

0

नई दिल्ली 

टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अकसर अपने स्ट्राइक रेट को लेकर सवालों के घेरे में रहते हैं। पिछले दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ उनकी पारी के बाद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी को लेकर सवाल किए गए जिसका कप्तान ने बखूबी जवाब दिया। जब इसके बारे में पाकिस्तान के युवा टेलेंट आजम खान से पूछा गया तो वह बाबर आजम के सपोर्ट में नजर आए। आजम खान ने हाल ही में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 230 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 42 गेंदों पर 97 रनों की तूफानी पारी खेली। आजम खान की इस पारी के बाद एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा – ये बताएं कि टी20 में स्ट्राइक रेट की कितनी अहमियत है? कप्तान ने हाल ही में कहा था कि उनके 6 विकेट गिर गए थे जिस वजह से वह स्लो हो गए। आप भी जब गए तो तीन आउट हो चुके थे तब आपने 230 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, तो टी20 में स्ट्राइक रेट कितना मैटर करता है?
 

पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए आजम खान ने कहा 'देखिए, ओपनिंग एक अलग पोजिशन है और मिडिल ऑर्डर और एक अलग। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के पास ज्यादातक समय कम गेंदें होती है। या तो आपके 40 पर चार हुए होंगे सर्कल में या फिर 120 पर दो या तीन विकेट गिरे होंगे और आपको मैच फिनिश करना होगा। तो मिडिल ऑर्डर एक ट्रिकी नंबर है, लोग ज्यादातर औसत देखते हैं, मगर इस पोजिशन पर स्ट्राइक रेट ज्यादा मायने रखता है। दुनिया के जो टॉप पावर हिटर है उनकी औसत नहीं बल्कि उनका स्ट्राइक रेट मैटर करता है। टी20 इंपैक्ट के बारे में है।' उन्होंने आगे कहा 'जहां तक आपने बात की बाबर भाई की तो उनकी बात भी ठीक है। अगर आपके सामने 6 आउट हो जाएंगे तो आपको टीम को कैरी करना पड़ेगा। उनके जैसे वर्ल्ड क्लास बैट्समैन की आलोचना की जा रही है तो वो गलत है।'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *