3-3 बार एयर होस्टेस बनने का ऑफर ठुकरा दिया था एक्ट्रेस चित्रांगदा ने
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का फिल्मी करिअर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उनकी बॉलीवुड में एंट्री जबरदस्त थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा के साथ उनके रिश्तों की वजह से साल 2015 में उनका उनके पति ज्योति सिंह रंधावा से तलाक हो गया था। पति से तलाक के बाद एक बार उन्होंने बॉलीवुड से कई सालों तक दूरी बना ली। कुल मिलाकर देखा जाए, तो बॉलीवुड में उनका करियर सफल नहीं रहा, लेकिन आपको ये जान हैरानी होगी कि फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस को 3-3 बार एयर होस्टेस बनने का आफर मिला था, जिन्हें एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था। उन्होंने अपनी पहली फिल्म से इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बना ली थी। 2005 में आई सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी, लेकिन इसी साल आई उनकी दूसरी फिल्म ‘कल: यस्टरडे एंड टुमारो’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। दूसरी फिल्म फ्लॉप होते ही उन्होंने 2005 से 2008 तक अभिनय से ब्रेक लिया था। साल 2008 में, उन्होंने निर्देशक ओनिर की रोमांटिक-कॉमेडी ‘सॉरी भाई’ में संजय सूरी के साथ फिल्मों में वापसी की, और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद, एक्ट्रेस फिर 2 साल पर्दे से दूर रहीं और फिर साल 2011 में आई सुधीर मिश्रा की फिल्म 'ये साली जिंदगी' से पर्दे पर वापसी की। फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ कुछ हद तक बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी, उसके तुरंत बाद उसी साल चित्रांगदा ‘देसी ब्वॉइज’ में नजर आई थीं, जिसका असर भी बॉक्स आफिस पर एवरेज रहा था, लेकिन उनके बाद साल 2012 में आई उनकी फिल्म ‘जोकर’ बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। बता दें, फिल्मों में आने से पहले ही चित्रांगदा शादीशुदा थीं।