November 24, 2024

विदिशा श्रीवास्तव वाराणसी में अपने 100 साल पुराने घर पहुंची और बचपन की यादें ताजा कीं

0

एंडटीवी के कल्ट कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव हाल ही में अपने होमटाउन वाराणसी गई थीं और उन्होंने महाशिवरात्रि के मौके पर विश्व-प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया। उस उत्सव और शहर की चकाचैंध को देखने के अलावा, विदिशा की पुरानी यादें भी ताजा हो गईं, जब वह 100 साल पुराने अपने घर के गलियारों में घूमीं। अपनी खुशी बयां करते हुए विदिशा (अनीता भाबी) ने कहा काशी का यह सफर सबसे रोमांचक और यादगार रहा। मैं बहुत उत्साहित थी, क्योंकि अपने होमटाउन जा रही थी। मैंने काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया, अपने दोस्तों और परिवार से मिली और अपने बचपन की बातों को याद किया। पुराने कबीर चौरा की गलियों में घूमते हुए मैं भावुक और रोमांचित थी। बीतते वक्त के साथ बहुत कुछ बदल गया है। कबीर चौरा में हमारा 100 साल पुराना एक घर है, जहां चार पीढ़ियां रह चुकी हैं। मुझे गर्व है कि मैं उस जगह से आती हूँ, जहाँ संत कबीर जैसे प्रसिद्ध कवि, भारतीय संगीतकार और नर्तक जैसे कि किशन महाराज, गोपी कृष्ण, समता प्रसाद और राजन-साजन मिश्रा बंधु हुए हैं। गली में खेल रहे बच्चे दौड़ते हुए मेरे पास आए और कई लोग गलियों और अपनी-अपनी बालकनी में इकट्ठे हो गये। वह पल सपने जैसा था और मेरी खूबसूरत यादें ताजा हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *