November 24, 2024

इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ केन विलियमसन का नाम, बने ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज

0

 नई दिल्ली 

इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने कमाल कर दिया है। वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में अपने पूर्व साथी खिलाड़ी रॉस टेलर को पछाड़ा है। टेलर के नाम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 7683 रन दर्ज थे, मगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ विलियमसन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विलियमसन वेलिंगटन टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी टीम की लाज बचा रहे हैं। इंग्लैंड के 435 रनों के सामने मेजबान टीम की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई थी जिसके बाद इंग्लिश टीम ने उन्हें फॉलो ऑन देकर वापस बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 331 रन बना लिए हैं। विलियमसन 64 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बात न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो केन विलियमसन और रॉस टेलर के बाद इस सूची में स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम जैसे महान बल्लेबाज हैं।
 
न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

केन विलियमसन- 7718*
रॉस टेलर- 7683
स्टीफन फ्लेमिंग- 7172
ब्रेंडन मैकुलम- 6453
मार्टिन क्रो- 5444 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed