अजीबोगरीब परिस्थितियों से दो-चार होकर बेहाल होंगे किरदार
एंडटीवी के ‘दूसरी मां’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में किरदार अजीबोगरीब परिस्थितियों से दो-चार होकर बेहाल होंगे। ‘दूसरी मां’ की कहानी के बारे में यशोदा ने बताया यशोदा (नेहा जोशी) यह सुनिश्चित करने के लिये दीये जलाती है कि अशोक (मोहित डागा) सुरक्षित हो। इस बीच, इंस्पेक्टर सभी को बताता है कि उन्हें एक बस में अशोक का सामान मिला है, लेकिन उस बस का एक्सीडेंट हो गया था और कोई जीवित नहीं बचा। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कहानी के बारे में राजेश ने बताया राजेश (कामना पाठक) हप्पू (योगेश त्रिपाठी) से छुट्टियाँ मनाने के लिये नैनीताल चलने को कहती है, लेकिन वह मना कर देता है। ऋतिक (आर्यन प्रजापति) अपने स्कूल में गुस्से में एक केक फेंकता है और वह केक मास्टर के चेहरे पर जाकर लगता है। ‘भाबीजी घर पर हैं’ के बारे में अनीता भाबी ने बताया तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) रोमांटिक मूड में हैं, लेकिन उनके पार्टनर्स अंगूरी (शुभांगी अत्रे) और विभूति (आसिफ शेख) थकान के कारण सो जाते हैं। अनीता और तिवारी अपने पार्टनर्स के लिये कुछ खास करने की योजना बनाते हैं। तिवारी अंगूरी का कमरा सजाता है, जबकि अनीता कैंडललाइट डिनर प्लान करती है, लेकिन उनकी योजनाएं नाकाम हो जाती हैं, जब अंगूरी कमर दर्द के कारण फिर से सो जाती है और अनीता विभूति की बोरिंग बातचीत से चिढ़ जाती है।