प्रयागराज शूटआउट में घायल गनर राघवेंद्र की भी हालत गंभीर, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया लखनऊ
प्रयागराज
उमेश पाल की सुरक्षा में लगे गनर राघवेंद्र सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने रविवार को एसआरएन के प्रिंसिपल और इलाज करने वाले डॉक्टरों से बातचीत की। डॉक्टरों की सलाह पर पुलिसकर्मी को लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि लखनऊ भेजने से पहले ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। पांच गाड़ियों के काफिले में जख्मी राघवेंद्र को एक एम्बुलेंस में, दो गाड़ियों से पुलिस, एक गाड़ी से परिजन और एक अतिरिक्त एम्बुलेंस भेजी गई।
लालगंज, रायबरेली निवासी राघवेंद्र की प्रयागराज में तैनाती थी। वह उमेश पाल की सुरक्षा में लगा था। 24 फरवरी की शाम उमेश पाल पर हुए हमले में राघवेंद्र भी जख्मी हो गया। राघवेंद्र ने उमेश पाल की जान बचाने के लिए शूटरों के सामने आ गया। बमबाजों ने उस पर बम से हमला कर दिया।
बम से उसका कंधा उड़ गया। एसआरएन में डॉक्टरों ने गोली निकाली, लेकिन अत्याधिक खून के रिसाव से हालत गंभीर बनी थी। बम लगने से उसके फेफड़े में काफी चोट आ गई। राघवेंद्र के पिता भी पुलिस में थे। परिजनों ने बताया कि पांच मई 2023 को राघवेंद्र की शादी होने वाली है।