मखाना-लीची-कतरनी-जर्दालु-पान के बाद रोहू मछली की बारी, जल्द मिलेगा जीआई टैग
बिहार
बिहार के रोहू मछली को जीआई टैग मिलेगा। पशुपालन विभाग ने इसके लिए जिलास्तरीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी रोहू मछली की विशेषताओं से संबंधित एक रिपोर्ट तैयार करेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर बिहार सरकार केंद्र से जीआई टैग की मांग करेगी।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिहार सरकार ने रोहू मछली को जीआई टैग दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रोहू मछली मूल रूप से मिथिला क्षेत्र की प्रजाति मानी जाती है। मिथिला क्षेत्र की रोहू मछली विशेष रूप से दरभंगा और मधुबनी जिलों में अपने स्वाद के लिए जानी जाती है। इसलिए जिलास्तरीय कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी रोहू मछली का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। कमेटी से विस्तृत रिपोर्ट तैयार होने के बाद मिथिला की रोहू मछली के लिए जीआई टैग देने के लिए केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय से संपर्क किया जाएगा।