यूपी के इन शहरों में सबसे ज्यादा सड़क हादसे
लखनऊ
बीते साल 2022 में सड़क हादसे की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। रोड सेफ्टी सेल की ओर से जारी रिपोर्ट में पिछले साल 41 हजार से ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 22 हजार 595 लोगों की मौत हुई है। इनमें पैदल यात्री से लेकर दो और चार पहिया वाहन सवार शामिल है। परिवहन विभाग के इस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने चिंता जताई है।
रिपोर्ट में यूपी के तीन जनपदों में कानपुर, प्रयागराज और लखनऊ में सर्वाधिक सड़क हादसे हुए। तो यूपी के तीन जनपदों में सबसे कम हादसे हुए। इनमें श्रावस्ती, भदोही और शामली शामिल हैं। कमेटी ने सड़क हादसे के आंकड़े के प्रति आश्चर्यजनक जताते हुए बढ़ते सड़क हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक कर्मी और पुलिस को पहले जिम्मेदार मानते हुए जागरूकता को अंतिम विषय बताया है।