November 24, 2024

आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं-सहायिकाओं का मानसिक शोषण बंद करे सरकार : बाफना

0

जगदलपुर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए विधानसभा जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भेजकर कहा कि विगत 23 जनवरी से प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान कांग्रेस ने आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं व सहायिकाओं का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को मानकर सरकार बनने पर जनघोषणा पत्र में कलेक्टर दर पर मानदेय देने, सरकारी कर्मचारी घोषित करने, नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन करते हुए नियमित करने, सुपरवाइजर के रिक्त पद पर कार्यकतार्ओं की पदोन्नति, कार्यकतार्ओं को प्रायमरी स्कूल के शिक्षक का दर्जा देने सहित तमाम वायदे पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अपने वायदे को भूल चुके है। और जिससे मजबूर होकर प्रदेशभर के आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं व सहायिकाओं को अपने हक की लड़ाई लड?े के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कार्यकतार्ओं एवं सहायिकाओं के चले जाने से महिला एवं बाल विकास विभाग की ग्रामीण एवं शहरी स्तर संचालित होने वाली तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन जैसे बच्चों का टीकाकरण अभियान भी प्रभावित है, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का पोषण आहार वितरण व पढ़ाई ठप हो चुकी है। पोषण पुनर्वास केंद्रों में कुपोषित बच्चों की संख्या में लगातार ईजाफा हो रहा है। नियमित रूप से बच्चों के वजन की जांच भी नहीं हो पा रही है। और विभाग की ओर से इस प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से होने सहित सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *