केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी का बयान- हाइड्रोजन और ग्रीन फ्यूल से चलने वाली गाड़ियां भारत का भविष्य
नई दिल्ली
पिछले कुछ समय से सरकार ग्रीन फ्यूल, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों को लाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। बजट 2023 में भी हाइड्रोजन पर काफी फोकस किया गया है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने बयान में कहा कि हाइड्रोजन कार और ग्रीन फ्यूल से चलने वाली गाड़ियां भारत की भविष्य हैं।
केंद्रीय मंत्री का बयान उस समय आया जब भारत सरकार लिथियम-आयन इलेक्ट्रिक बैटरी, हाइड्रोजन, इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल आदि जैसे ग्रीन फ्यूल सोल्यूशन पर तेजी से जोर दे रही है। नए फ्यूल एनर्जी अभी भी एक चैलेंज की तरह है क्योंकि अगर आप पेट्रोल कार खरीदना चाहते हैं तो आपका बजट 6 लाख तक का है, वहीं अगर आप उसी गाड़ी को इलेक्ट्रिक में लेंगे तो आपको 10 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इसलिए ग्राहकों की डिमांड पेट्रोल गाड़ी की ओर अधिक है। एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले सालों में बैटरी की कीमतों में गिरावट होगी, जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां पहली की तुलना में सस्ती हो जाएंगी। लिथियम-आयन बैटरी पेट्रोल और डीजल चालित कारों की वर्तमान श्रेणी से बदलाव का नेतृत्व करेगी। हम 16 लाख करोड़ रुपये तक का हर साल ईंधन को इंपोर्ट करते हैं, लेकिन बहुत जल्द हमारे किसान ग्रीन फ्यूल और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोड्यूस करेंगे।