November 24, 2024

कब से आरंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि ? जाने कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

0

हिंदू धर्म में मां दुर्गा की पूजा के लिए चैत्र नवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. जानते हैं इस साल चैत्र नवरात्रि मार्च में कब से शुरू होगी और घटस्थापना का मुहूर्त

हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से 9 दिन तक चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है. इस साल 22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि शुरू होगी और 30 मार्च 2023 को इसकी समाप्ति होगी.

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च 2023 को रात 10.52 मिनट से आरंभ होगी और अगले दिन 22 मार्च 2023 को रात 8.20 मिनट पर रहेगी.

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना कर देवी की पूजा शुरू की जाती है. इस साल कलश स्थापना (घटस्थापना) के लिए 22 मार्च 2023 को सुबह 06 बजकर 29 से सुबह 07 बजकर 39 तक का उत्तम मुहूर्त है. घटस्थापना के लिए साधक को 1 घंटे 10 मिनट तक का समय मिलेगा.

घटस्थापना के लिए देवी दुर्गा की प्रतिमा को पूजा की चौकी पर रखें और फिर एक मिट्‌टी के पात्र में जौ बोएं. एक कलश में सिक्का, सुपारी, अक्षत, चावल डालकर पात्र पर रख दें. कलश के ऊपर लाल कपड़े में नारियल को बांधकर रख दें. अब गणपति जी, नवग्रह और फिर मां अंबे का आव्हान करें. इसके बाद विधिवत देवी की पूजा करें.

धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा पृथ्वी पर निवास करती है. इस दौरान शक्ति साधना करने वालों को मां जगदंबा का आशीर्वाद मिलता है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूपों को समर्पित है.

चैत्र नवरात्रि में 22 मार्च को मां शैलपुत्र, 23 मार्च को मां ब्रह्मचारिणी, 24 मार्च को मां चंद्रघंटा, 25 मार्च को मां कुष्मांडा, 26 मार्च को मां स्कंदमाता, 27 मार्च को मां कात्यायनी, 28 मार्च को मां कालरात्रि, 29 मार्च को मां महागौरी, 30 मार्च को मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी. 31 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि व्रत का पारण होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed