November 24, 2024

कुक्षी पुलिस ने 24 घण्टे में चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश

0

तीन बाल अपचारी व एक आरोपी  को गिरफ्तार कर 70000 रु नगदी किए जप्त

धार

धार जिले के कूक्षी थाना प्रभारी एवं पुलिस ने त्वरित सक्रिय कारवाई कर एक मामले में आरोपियों की गिरप्तारी के साथ नगदी की जप्ती भी की। दिनांक 24 फरवरी शुक्रवार को फरियादी नितेश पिता महेशचन्द्र डुंगरवाल 42 वर्ष निवासी कुक्षी ने रिपोर्ट किया कि उसकी अनाज की दुकान से अज्ञात आरोपी 75,000 रूपये से भरी थेली चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 121/2023 धारा 380 भादवि का कायम कर अनुसंधान में लिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन एवं एएसपी देवेन्द्र पाटीदार, एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय द्वारा पुलिस टीम गठित की गई।थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय ने बताया कि
अपराध अनुसंधान के दौरान आस-पास के सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर संदेही आरोपीगणों जिनमे तीन बाल अपचारी व एक आरोपी रमाकान्त पिता महिपाल सोलंकी जाति पारदी उम्र 22 वर्ष निवासी रावत पुराना (जुनागांव) थाना बेटमा जिला इन्दौर को पकड़ा व घटना के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा घटना दिनांक को फरियादी की दुकान से नगदी 75,000 रुपये चोरी करना बताया गया। पुलिस द्वारा वारदात में चोरी गये नगदी मे से 70,000 रु जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में उनि विजय वास्कले, सउनि चंचल चौहान, प्रआर प्रमोद, आमिर, वेस्ता सोलिया, प्रदीप डावर आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *