एक्टर्स का जब हुआ वन्य जीवों से सामना
मुंबई
वन्यजीवन संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाने के लिये हर साल 3 मार्च को वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे मनाया जाता है। एंडटीवी के कलाकारों ने अपने पसंदीदा वन्यजीवों और जंगल सफारी में उनके साथ घटे अनुभवों के बारे में बात की और एक वैश्विक व्यवस्था को बढ़ावा देने और उसका संरक्षण करने की उम्मीद जताई। ये कलाकार हैं आयुध भानुशाली (कृष्णा, ‘दूसरी मां’), हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)। ‘दूसरी मां’ में कृष्णा की भूमिका निभा रहे आयुध भानुशाली कहते हैं, मुझे जंगल का राजा शेर पसंद है। शेर कई संस्कृतियों के लिये मजबूती, महानता और शक्ति का प्रतीक रहे हैं। मैं टेलीविजन पर घंटों शेर की डॉक्युमेंट्री देखा करता था।
‘सिम्बा- द लायन किंग’ मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा कार्टून है। मेरे पास शेरों की तस्वीरों का एक बड़ा संग्रह है, जोकि मैंने अपनी पुरानी किताबों, पोस्टर्स और चार्ट पेपर्स से बनाया है। एंडटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, मैं उत्तराखंड की हूं, जहां वन्यजीवों की खूबसूरत प्रजातियां और एक अभ्यारण्य है, जहाँ लोग अपने पसंदीदा प्राणियों को देख सकते हैं। हालांकि, मैं अपने घर के पास के एक सांप का अनुभव बताती हूं। मुझे सांप पसंद हैं और खूबसूरत लगते हैं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, कॉलेज के दिनों में मेरे दोस्तों का एक ग्रुप था, जिन्हें जानवरों को देखने का बड़ा उत्साह था।