November 24, 2024

SAG अवॉर्ड्स शो में सीढ़ियों पर गिरीं जेसिका चेस्टेन

0

कई बार एक्ट्रेसेस के कपड़े उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं तो कई बार उनके लिए मुसीबत भी ले आते हैं। हाल ही इस तरह की मुसीबत अमेरिकन एक्ट्रेस जेसिका चेस्टेन के लिए पैदा हो गई। दरअसल हाल ही लॉस एंजेलिस में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स हुए, जिसमें जेसिका चेस्टेन भी शामिल थीं। जैसे ही जेसिका अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर गईं तो उसी दौरान उनकी ड्रेस पैर में फंस गई और वह गिर पड़ीं। साथ चल रहे शख्स ने जेसिका को तुरंत ही संभाल लिया।

SAG Awards सेरिमनी से Jessica Chastain का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही अवॉर्ड के लिए जेसिका नाम अनाउंस होता है, उन्हें यकीन नहीं आता। वह हैरानी भरे एक्सप्रेशन से सबको देख रही थीं और स्टेज की ओर बढ़ रही थीं। लेकिन जैसे ही स्टेज की सीढ़ियां चढ़ने लगीं, उनकी ड्रेस पैरों में फंस गई और वह गिर पड़ीं। जेसिका बुरी तरह गिरी होतीं, अगर उन्होंने अपना हाथ स्टेज पर न टिकाया होता।

गिरने के बाद बोलीं जेसिका- थोड़ी शर्मिंदा हूं
जेसिका चेस्टन ने रेड कलर का गाउन पहना था, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। अवॉर्ड सेरिमनी के दौरान जेसिका ड्रेस ही संभालती नजर आ रही थीं। लेकिन इस ड्रेस की वजह से जेसिका को काफी शर्मिंदगी हुई। स्टेज पर गिरने वाले वाकये के बारे में एक्ट्रेस ने बाद में 'पीपल' मैगजीन' से बातचीत में कहा, 'मैं शर्मिंदा महसूस कर रही हूं कि मैं सीढ़ियों पर गिर गई। लेकिन मेरी मदद को साथ में दो हेंडसम लोग थे। मैं हमेशा उम्मीद करती हूं कि ऐसा कुछ मेरे साथ कभी न हो। हां मैं सीढ़ियों पर गिरी। पर अच्छी बात है क्योंकि कुछ लोगों को पता नहीं है कि मैं गिरी थी। मैं अपनी ही ड्रेस में फंस गई थी। लेकिन अच्छ लोग मेरी मदद को मौजूद थे। जो बहुत ही अच्छी बात है।'

कौन हैं जेसिका चेस्टेन?
जेसिका चेस्टेन ऑस्कर अवॉर्ड के अलावा गोल्डन ग्लोब समेत कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं। साल 2012 में उनका नाम दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में भी शामिल रहा है। 45 वर्षीय जेसिका चेस्टेन ने 1998 में शेक्सपीयर के प्ले 'जूलियट' से एक्टिंग डेब्यू किया था और आज भी वह सक्रिय हैं। जेसिका चेस्टेन वही हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले एसएस राजामौली की RRR देखने के बाद खूब तारीफ की थी और कहा था कि इस फिल्म को देखना किसी पार्टी से कम नहीं।

इस फिल्म ने SAG अवॉर्ड्स में रचा इतिहास
जेसिका ने SAG Awards में George & Tammy सीरीज के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। 29वीं SAG अवॉर्ड्स में कॉमेडी-ड्रामा Everything Everywhere All का जलवा रहा। इसने 4 अवॉर्ड जीते। यही नहीं इस फिल्म ने एसीएजी अवॉर्ड्स में एक रिकॉर्ड भी बनाया। यह ऐसी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, जिसने स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स शो में लगभग हर कैटिगरी में अवॉर्ड जीता। वहीं ऑस्कर्स 2023 में भी इस फिल्म को 11 नॉमिनेशन मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *