ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत 25 छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण
रायपुर
गुरुकुल महिला महाविद्यालय में ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर के अंतर्गतहेयर एंड स्क्रीन केयर ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत 25 प्रतिभागी छात्राओं को उनके प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत 3 माह तक संचालित हुआ।
छात्राओं ने फेशियल, साड़ी ड्रेपिंग, वैक्सिंग, मेनीक्योर, पैडिक्योर, हेयर स्टाइल, हेयर स्पा, ब्राइडल एवं डे मेकअप आदि का प्रशिक्षण लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ठाकुर राम सिंह मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन, अतुल सिंह डायरेक्टर जल शिक्षण संस्थान, योगिता सीएसआर हेड गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड, श्रीमती अनीता मारवा प्रशिक्षक स्कीन एंड हेयर केयर प्रोग्राम, गायत्री श्रीवास्तव जन शिक्षण संस्थान, अजय तिवारी अध्यक्ष शासी निकाय गुरुकुल महिला महाविद्यालय, श्रीमती शोभा खंडेलवाल सचिव प्रबंधन समिति, महाविद्यालय की प्राचार्य प्राचार्य श्रीमती संध्या गुप्ता उपस्थित रहे।