November 24, 2024

स्कूल- कालेज में आज से परीक्षाएं

0

रायपुर

मार्च के साथ ही स्कूल-कालेजों में अब परीक्षा का दौर शुरू हो रहा है। परीक्षाएं अब आनलाइन मोड से आफलाइन मोड में होनी है। छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होने वाली है। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों और शिक्षकों को तय नियमावली से होकर गुजरना होगा। हालांकि नेशनल पेटर्न वाले स्कूली परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। वहीं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है। रविवि की वार्षिक परीक्षा में 1 लाख 60 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। रविवि ने इस बार 84 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। नकल रोकने रविवि प्रबंधन ने उडऩदस्ता टीम की भी गठित की। बीएससी, बीकॉम, बीए, एमएससी, एमकॉम, एमए की परीक्षाओं का आयोजन अलग अलग पालियों में किया जाएगा। इस बीच होली का त्यौहार भी है लेकिन परीक्षा के चलते छात्र-छात्राएं अपने को इससे दूर ही रखेंगे। स्कूल बोर्ड व यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *