November 24, 2024

2 या 3 मार्च कब रंगभरी एकादशी?, इन 3 राशियों पर बरसेगी शिव कृपा

0

फाल्गुन माह की एकादशी यानी रंगभरी एकादशी पर भगवान विष्णु के अलावा शिव-पार्वती की भी खास पूजा का विधान है. इस दिन काशी में बाबा भोलेनाथ का गुलाल से भव्य श्रृंगाल किया जाता है, शिव के गण उनके साथ जमकर होली खेलते हैं. मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर लाल गुलाब अर्पित करें से धन-समृद्धि और परिवार में खुशहाली आती है. इसे आमलकी एकादशी भी कहते हैं.

इस साल रंगभरी एकादशी बहुत शुभ मानी जा रही है, जिससे इस दिन कई राशियों को लाभ मिलेगा. हालांकि इसकी डेट को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी है. आइए जानते हैं रंगभरी एकादशी की सही तारीख, मुहूर्त, शुभ योग और किन राशियों को मिलेगा बंपर फायदा.

रंगभरी एकादशी 2023 सही तारीख

रंगभरी एकादशी (आमलकी एकादशी) 02 मार्च 2023 को सुबह 6 बजकर 39 मिनट से होगी और एकादशी तिथि का समापन 3 मार्च 2023 को सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में व्रत उदयातिथि को ध्यान में रखते हुए रखा जाता है. ऐसे में रंगभरी एकादशी व्रत 03 मार्च 2023 को रखा जाएगा.

शास्त्रों के अनुसार जो तिथि सूर्योदय के साथ शुरू होती है, उसका प्रभाव पूरे दिन रहता है. फिर चाहे उस दिन कोई दूसरी तिथि क्यों न लग जाए. जैसे कि 3 मार्च 2023 को रंगभरी एकादशी 09.12 बजे खत्म हो जाएगी, लेकिन इसका प्रभाव उस पूरे दिन रहेगा.

रंगभरी एकादशी 2023 मुहूर्त

रंगभरी एकादशी या आमलकी एकादशी पर महादेव और विष्णु जी की पूजा के लिए 3 मार्च 2023 को सुबह 08 बजकर 15 से 09 बजकर 43 शुभ मुहूर्त है.

रंगभरी एकादशी व्रत पारण समय – 4 मार्च 2023, सुबह 06 बजकर 48 – सुबह 09 बजकर 09

रंगभरी एकादशी 2023 शुभ योग

सौभाग्य योग – 02 मार्च 2023, शाम 05.51 – 03 मार्च 2023, शाम 06.45

शोभन योग – 03 मार्च 2023, शाम 06.45 – 04 मार्च 2023, रात 07.37

सर्वार्थ सिद्धि योग – सुबह 06.47 – दोपहर 03.43 (03 मार्च 2023)

रंगभरी एकादशी पर इन राशियों को मिलेगा लाभ

मिथुन राशि (Gemini) –  रंगभरी एकादशी मिथुन राशि वालों के लिए लकी साबित होगी. शिव जी की कृपा से व्यापार में मुनाफा होगा. पारिवारिक संबंधों में मिठास आएगी. कार्यक्षेत्र में अधिकारी काम से खुश होंगे, नई जिम्मेदारी मिल सकती है.

धनु राशि (Sagittarius) – धनु राशि वालों का लंबे समय से अटका काम पूरा होगा. महादेव के आशीर्वाद से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. बिजनेस में नई डील फाइनल हो सकती है. व्यवसाय में सफलता मिलेगी.

मेष राशि (Aries)- इस साल रंगभरी एकादशी पर शुभ संयोग बनने से मेष राशि वालों को धन के मामले में बेहिसाब फायदा मिलेगा. नौकरी की तलाश पूरी होगी. सैलेरी में बढ़ोत्तरी के प्रबल योग है. शंकर-पार्वती की कृपा रोग-शोक दूर होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *