September 22, 2024

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति के संबंध में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

0

रायपुर

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यह राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना है, अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों में बेहतर तरीके से मुनादी कराकर हितग्राहियों को लाभ दिलाने कहा।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय रायपुर, माना, बिरगांव, अभनपुर, गोबरा नवापारा, कुंरा, तिल्दा-नेवरा, खरोरा और आरंग तथा विकासखंड आरंग, धरसीवां, अभनपुर और तिल्दा के सभी राशन कार्ड धारी परिवार के सभी सदस्यों के नाम से आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि दिए गए लक्ष्य को रणनीति बनाकर पूरा करें तथा प्रत्येक दिवस प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुवेर्दी, जिला पंचायत के सीईओ श्री आकाश छिकारा, सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व), शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *