September 22, 2024

चौथे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा ने कर ली है प्लानिंग, तीसरा मुकाबला जीतते ही भारत शुरू करेगा फाइनल की तैयारी; मैच विनर की होगी वापसी

0

नई दिल्ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत अगर ये मैच जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-0 की बढ़त बना लेता है तो अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट में इंग्लैंड जैसी पिच बना सकता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर अहमदाबाद में होने वाले चौथे मैच में हरी पिच पर खेलने के संकेत दिए हैं।

गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल का आयोजन जून में इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होना है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाकर फाइनल में लगभग पहुंच चुके भारत को इंग्लैंड जैसी हरी पिच पर अभ्यास की जरूरत होगी, जो उसे अहमदाबाद में मिल सकता है। कप्तान रोहित ने मंगलवार को इसकी संभावना जाहिर करते हुए संवाददाताओं से कहा, '' बिल्कुल, इसकी संभावना है। हम इसके बारे में बात कर चुके हैं। हमें खिलाड़ियों को इसके लिये भी तैयार करना है।''

भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में स्पिनरों के लिए मददगार पिच बनाई और उसे दोनों बार आसान जीत मिली। डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी में भारत को टीम में कुछ खिलाड़ी भी बदलने होंगे। कप्तान रोहित ने इस सूची में शार्दुल ठाकुर का नाम सबसे आगे रखा। रोहित ने कहा, ''सबसे महत्वपूर्ण शार्दुल ठाकुर है, क्योंकि वह उस योजना का हिस्सा है। मुझे नहीं पता कि वह कितना तैयार है। उसकी शादी हाल ही में हुई है। हमें नहीं पता कि उसने कितने ओवर गेंदबाजी की है, लेकिन यह विचार जरूर मौजूद है। अगर यहां (इंदौर में) नतीजे हमारे पक्ष में रहते हैं तो हम अहमदाबाद में जरूर कुछ अलग करने की सोचेंगे।''
 

रोहित हालांकि यह भी भली-भांति जानते हैं कि अहमदाबाद पहुंचने से पहले उन्हें इंदौर में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। रोहित ने कहा कि नागपुर और दिल्ली टेस्ट में बुरी तरह हारने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे टेस्ट में जरूर उनके लिए मुश्किलें पैदा करेगी। भारतीय कप्तान ने कहा, ''यह हमारे लिए (डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना) एक बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन हम जानते हैं कि हमें उस अंतिम बाधा को पार करने की जरूरत है और इसके लिए हमें अगला मैच भी जीतने की जरूरत है। इसलिए हमारा ध्यान इस टेस्ट पर है और यह मुकाबला जीतने पर है। हम बहुत आगे नहीं देख रहे, क्योंकि इस मैच के बाद हमें एक और टेस्ट मैच खेलना है, और उसके बाद आईपीएल के दो महीने हैं।''

उन्होंने कहा, ''फाइनल के बारे में सोचने के लिए बहुत समय है, लेकिन अभी हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना और यह देखना बहुत महत्वपूर्ण है कि हम यह मैच कैसे जीत सकते हैं। पिछले मैच में हम दबाव में थे। निश्चित तौर पर हम यहां भी ऐसी ही उम्मीद कर सकते हैं, इसलिए हमें इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है।'' रोहित ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के आयोजन स्थल पर कहा, ''अगर सिर्फ बाहर से बात करें तो मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड क्वालीफाई करने जा रहा है, इसलिए फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें विदेशी सरजमीन पर होंगी। यह रोमांचक होने वाला है। किसी टीम को घरेलू परस्थितियों का फायदा नहीं होगा। भारत ने पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेली है। ऑस्ट्रेलिया ने भी (वहां) काफी क्रिकेट खेली है। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी फाइनल में पहुंचने के दावेदार हैं। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों के लिए इस तरह की परस्थितियां अलग होंगी। यह दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला होगा, चाहे वे टीमें कोई भी हों।

कप्तान ने कहा, ''जहां तक अंतिम एकादश का सवाल है, मैं इसका खुलासा टॉस के समय करना चाहूंगा। मैं इसे इस तरह से पसंद करता हूं क्योंकि आखिरी मिनट में चोट लगने की संभावना होती है।'' भारतीय टीम चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है। इस मैच में जीत से टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *