September 23, 2024

अब कैसे बनेंगे होली के पकवान? रसोई गैस के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने जताई चिंता

0

नई दिल्ली
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार द्वारा बढ़ाए गए घरेलू रसोई गैस के दामों को लेकर चिंता जताई है। खरगे ने ट्वीट कर कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम 50 बढ़ाए. कमर्शियल गैस सिलिंडर 350 महंगा। जनता पूछ रही है…अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान? मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!

बता दें कि होली के त्‍योहार से पहले ही लोगों की खुशियां फीकी पड़ गई। दरअसल, सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से बढौतरी कर दी है। घरेलू बाजार में बुधवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। वहीं इसके साथ ही सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की बता दें कि आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 350.50 रुपये महंगा हो गया है।

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। जिसके साथ ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 1103 रुपये पहुंच गया है। पहले यहां 1053 रुपये में सिलेंडर मिलता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *