कई बार केवल पैसों के लिए फिल्में साइन की है : शर्मिला टैगोर को आई शुरूआती दिनों की याद
दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर जल्द ही फिल्म गुलमोहर से अपना डळळ डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए वो लंबे समय बाद एक्टिंग करियर में वापसी करेंगी। हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में शर्मिला ने बताया कि करियर के शुरूआती दौर में वो महज अपने घर का किराया देने के लिए ही फिल्म साइन कर लेती थीं। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में जब शर्मिला से सवाल किया गया कि वो फिल्में साइन करते वक्त उनमें क्या देखती थीं। इस उन्होंने कहा- ह्यसच कहूं, तो प्रोफेशनल होने के नाते कई बार हम सिर्फ पैसों के लिए फिल्म साइन कर लेते हैं, ताकि हम रेंट दे सकें।' शर्मिला ने आगे कहा- ह्यकभी-कभी हम अपने कलीग या किसी की हेल्प करने के लिए फिल्म साइन करते हैं, जिन्हें विश्वास होता है कि मेरे रहने से उनके प्रोजेक्ट को फायदा होगा। इसलिए फिल्में करने के लिए मेरे पास बहुत से कारण रहे हैं। शर्मिला ने बताया- ह्यमुझे लगता है अक्सर स्क्रिप्ट की वजह से मैंने फिल्म को हां कहा है। जिंदगी के इस मोड़ पर मेरे लिए यह बेहद जरूरी था। गुलमोहर का कुसुम का किरदार मेरे लिए बेहद खास रहा है। 27 फरवरी को हुई गुलमोहर स्क्रीनिंग के दौरान शर्मिला ने कहा- ह्यमुझे लगता है ये फिल्म आएगी। मैं इसे तीसरी बार देख रही हूं और मैं अब भी रो देती हूं। मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं, पर फिर भी खूब रोई। मनोज बाजपेयी और सूरज शर्मा जैसे एक्टर्स के साथ काम करके आप रो पड़ेंगे। शर्मिला ने आगे कहा- ह्यमुझे इस यंग जनरेशन के साथ काम करना पसंद है। ये खुद ही अपने लिए चीजें मुश्किल कर लेते हैं। ये लोग आसानी से पापा के पैसे लेकर जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं। पर इन्हें खुद को सजा देनी होती है, खुद को मुश्किल में डालना होता है। बता दें कि फिल्म गुलमोहर 3 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इसमें शर्मिला के अलावा मनोज बाजपेयी, सिमरन ऋषि बग्गा, अमोल पालेकर और सूरज शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाली एक महिला की है, जो अपनी फैमिली के साथ रहती है।