रायगढ़ : 1 से 15 मार्च तक मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का होगा आयोजन
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत मिशन परिवार विकास तहत जिले में सकल प्रजनन दर कम करने हेतु भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 1 से 15 मार्च 2023 तक मिशन परिवार विकास पखवाड़ा आयोजित किया जाना हैं। मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के दौरान जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा जैसा ही गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसमें दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा-01 से 07 मार्च तक एवं सेवाप्रदायगी-7 से 15 मार्च तक आयोजित होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने आज मिशन परिवार विकास पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रत्येक विकासखंड के लिये रवाना किया। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा एवं श्रीमती उमा महंत उपस्थित रहे।