पीआईबी के प्रधान महानिदेशक राजेश मल्होत्रा ने संभाला कार्यभार
नई दिल्ली
राजेश मल्होत्रा ने बुधवार को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया। एक दिन पूर्व मंगलवार को ही उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई थी।
वे सेवानिवृत्त हो रहे महानिदेशक सत्येन्द्र प्रकाश का स्थान लेंगे। राजेश मल्होत्रा, भारतीय सूचना सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान मंत्रालयों में मीडिया और संचार नीति को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया।
राजेश मल्होत्रा को वित्त, कंपनी मामले, कृषि, बिजली, कोयला, खान, संचार और आईटी, कपड़ा, श्रम सहित केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के लिए मीडिया रणनीतियों की योजना और कार्यान्वयन में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है। इसके अलावा, राजेश मल्होत्रा 21 वर्षों (1996-2017) तक भारत के चुनाव आयोग से मीडिया और संचार के प्रभारी के रूप में जुड़े रहे। उन्होंने लोकसभा के आम चुनावों के दौरान मीडिया और संचार रणनीतियों की योजना और कार्यान्वयन के लिए कार्य किया । इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने 12 मुख्य चुनाव आयुक्तों के साथ मिलकर काम किया है।